वीडियो में दिखी पुलिसकर्मी की मनमानी
ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा ): ठाणे शहर में इन दिनों टोईंग कर्मचारियों का मनमाना कारोबार चालू है| टोईंग कर्मचारी किसी भी प्रकार के कायदे को मानने के लिए तैयार नहीं है| वहीं शहर के नागरिक टोईंग वालों की दादागिरी से परेशान है| गुरूवार दोपहर के समय मल्हार सिग्नल के पास स्थित एयरटेल गैलरी के सामने करीब चार बजे नोपार्किंग में खड़े दुपहिया वाहन को चालक के आवाज लगाए जाने पर भी यातायात पुलिसकर्मी द्वारा टोईंग कर लिया गया| इसके साथ ही जब वाहन चालक दुपहिया को नीचे उतारने की जिद करने लगा तो टोईंग वैन को कार्यरत पुलिसकर्मी आगे ले जाने लगा| ऐसे में वाहन चालक टोईंग वैन से जबरन गाड़ी को नीचे खींचने लगा|
इसी बीच दुपहिया नीचे गिर पड़ी, जिसके चलते दुपहिया के कई कलपुर्जे टूट गए| वहीं घटना के दो दिन पहले ही संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने आए दिन वाहनों को टोईंग करते समय पुलिसकर्मियों और नागरिकों में होने वाले विवाद को गंभीरता से लेते हुए नया निर्देश जारी किया है, जिसके तहत मौके पर मौजूद वाहन चालक से कम समय में दंड वसूल कर वाहन को छोड़ना है| वहीं इस मामले में नए निर्देश के बावजूद पुलिस कर्मी के अवहेलना किए जाने से नागरिकों ने नाराजगी जाहिर की है| यह पहली बार नहीं हुआ है, शहर में टोईंग वालों की दादागिरी अक्सर देखने को मिलती है| वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी चुपी साधे बैठे है|