सोशल मीडिया पर फॉरेन में रहनेवाली लड़की को बदनाम करनेवाले आरोपी पर मामला दर्ज

hindmata mirror
0

उल्हासनगर:सोशल  मीडिया के फेसबुक और वाट्सअप नम्बर पर एक व्यक्ति के पूरे परिवार के सदस्यों का फोटो भेजकर अश्लील भाषाओं का इस्तेमाल कर उसे बदनाम करने वाले आरोपी के खिलाफ मध्यवर्ती पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
                प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपड़ा कोर्ट के समीप रहने वाले अमर हुंदराज भाटिया (59) की बेटी फॉरेन में रहती है जब कि भाटिया बेटे और पत्नी के साथ यही रहते है।उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक-3 में रहने वाला दिनेश मंगलानी नामक व्यक्ति अज्ञात कारणों की वजह से हुंदराज भाटिया के वाट्सअप नम्बर पर लगातार एक महीने तक उनकी पत्नी,बेटा और बेटी की फ़ोटो भेज-भेजकर अश्लील शब्द लिखकर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था. यही नही मंगलानी फेसबुक अकाउंट के जरिये भी भाटिया और उसके फ़ैमिली सदस्यों का फोटो अपलोड कर उसमें अश्लील शब्दो का उल्लेख कर रहा था।एक महीने से लगातार दिनेश मंगलानी द्वारा किये जा रहे बदनामी की शिकायत हुंदराज भाटिया ने मध्यवर्ती पुलिस से की।भाटिया की शिकायत पर मध्यवर्ती पुलिस ने दिनेश मंगलानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured