सोने की तस्करी में एयरपोर्ट कर्मी सहित दो गिरफ्तार .

hindmata mirror
0
             सिगरेट के डिब्बे में छुपाया गया 1370 ग्राम सोना जप्त 
नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के जवानों ने सोने की तस्करी में एयरपोर्ट कर्मी (पीसीओ आपरेटर) सहित एक यात्री को धरा है। पीसीओ आपरेटर यात्री द्वारा दिए गए सोने को एयरपोर्ट से बाहर निकालने की जुगत में था। आरोपियों के पास से सिगरेट के डिब्बे में छुपाया गया 1370 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों की पहचान एयरपोर्ट पर कार्यरत भारती एयरटेल का पीसीओ ऑपरेटर हिमांशु और यात्री अशोक कुमार कुमावत के रूप में हुई है। दोनों को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है। बल के इंटेलीजेंस स्टाफ ने देखा कि हिमांशु टर्मिनल-3 के इंटरनेशनल क्लेम एरिया में संदिग्ध परिस्थिति में टहल रहा है। उस पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाने लगी। इसी बीच वह अराइवल बिल्डिंग स्थित बैगेज बेल्ट संख्या-8 के समीप पहुंचा और दुबई से आए यात्री से कुछ लेने लगा। इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने इमीग्रेशन एरिया में जाने के दौरान हिमांशु को दबोच लिया। उसके पास से सिगरेट के डिब्बे में रखा 1370 ग्राम सोना बरामद हुआ। उधर सोना देने वाले यात्री को भी पकड़ लिया गया। यात्री की पहचान राजस्थान निवासी अशोक कुमार कुमावत के रूप में हुई। कस्टम अधिकारी सोना तस्करी के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।गोल्ड  तस्करो के तार उल्हासनगर से ही जुड़े है. पहले उल्हासनगर के लोगों को सोना तस्करी के लिए बेजा जाता था पर अब कस्टम डिपार्टमेंट का दयान न जाये उसके लिए अभी पुणे,पिंपरी, नागपुर,राजस्थान और कही जगहों से सिंधी समाज के नौजवान युवको को इस सुम्गलिंग के काले धंदे में झोका गया है. वही कस्टम डिपार्टमेंट की सिंधी समाज के लोगो पर पौनी नज़र होने से कही न कही सिंधी समाज का नाम खराब हुआ है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured