उलहसनगर :फेसबुक पर एक महिला से अभद्र भाषा द्वारा कमेंट करने का मामला प्रकाश में आया है । समाज सेविका सरिता खानचंदानी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन सरिता खानचंदानी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। उसी वीडियो पर कई लोगो द्वारा कमेंट किया गया । वही एक लड़की(नाम नहीं बताने को कहा गया है ) ने उस पर कमेंट किया। लड़की की उस कमेंट पर विनोद खरात नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से अभद्र भाषा द्वारा लड़की को कमेंट कर उसे धमकी दी गई । इस मामले में सरिता खानचंदानी ने कहा कि मैं जल्द ही परिमंडल-४ के उपायुक्त अंकित गोयल को पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करुंगी।
फेसबुक पर अभद्र भाषा द्वारा कमेंट कर लड़की को दी गई धमकी
January 04, 2018
0
उलहसनगर :फेसबुक पर एक महिला से अभद्र भाषा द्वारा कमेंट करने का मामला प्रकाश में आया है । समाज सेविका सरिता खानचंदानी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन सरिता खानचंदानी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। उसी वीडियो पर कई लोगो द्वारा कमेंट किया गया । वही एक लड़की(नाम नहीं बताने को कहा गया है ) ने उस पर कमेंट किया। लड़की की उस कमेंट पर विनोद खरात नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से अभद्र भाषा द्वारा लड़की को कमेंट कर उसे धमकी दी गई । इस मामले में सरिता खानचंदानी ने कहा कि मैं जल्द ही परिमंडल-४ के उपायुक्त अंकित गोयल को पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करुंगी।
Tags