चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
ठाणे(दिनेश कुमार वर्मा ):तीन आरोपी मुंब्रा परिसर में चरस लेकर आने वाले है ,ऐसी खबर ठाणे हफ्ता विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा को मिली थी ।इस जानकारी के आधार पर उन्होंने वहां पर जाल बिछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पहले आरोपी साजिद हसन खान उर्फ मूसा जो अमृतनगर मुंब्रा का निवासी हैं, उससे पुलिस ने८०० ग्राम चरस जप्त किया है।दूसरे आरोपी अब्दुल समद अब्दुल रजा जो जम्मू कश्मीर का निवासी हैं, उससे८८०० ग्राम चरस जप्त किया है और तीसरे आरोपी मोहम्मद मकबूल मुक्ता जो जम्मू कश्मीर का निवासी हैं उससे६१०० ग्राम चरस पुलिस ने जप्त किया है ।पुलिस ने ३१,४०,०००रुपए मूल्य का १५ किलो ७००ग्राम चरस और १,००,७३०रुपए नगद,कुल मिलाकर३२,४०,७३० रुपए मूल्य का माल उनके पास से बरामद किया है।पहले आरोपी साजिद हसन खान का एक रिश्तेदार आरिफ सैय्यद चरस ,गांजा बेचने का धंधा करता था, इसी मामले में वो २साल की सजा जेल में काट कर आया है,उसीके साथ साजिद ने यह धंधा शुरू किया था।इसी सिलसिले में उसने जम्मू कश्मीर से चरस मंगाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।उसके ऊपर मुंब्रा पुलिस स्टेशन में १ मार्च २०१८को धारा ८(क),२०,२२ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मा.न्यायालय ने उन्हें ५ मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।यह नशीली पदार्थ वह किसे बेचने वाला था, इसके पहले भी क्या वह यह पदार्थ बेचने के लिए लाया था,इस बारे में आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक विकास बाबर कर रहे है।