आरपीएफ की खुफिया शाखा ने पकड़ी नकली शराब

hindmata mirror
0

नागपुर:नागपुर आरपीएफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली कि ट्रेन नंबर 18502 गांधीधाम –विशाखापटनम एक्सप्रेस में नकली शराब का जखीरा ले जाया जा रहा है . टीम ने वर्धा और बल्हारशाह स्टेशन के बीच ट्रेन के सभी डब्बो में खंगाला तो ४३ लगेज बैग शराब से भरे हुए बरामद किये गए .शराब बोगी नंबर S4, S5, S9 में छिपाकर रखी थी. इस मामले में एक महिला सहित ४ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है . यह कार्रवाई आरपीएफ बल्हारशाह की मदत से की गई. शराब की कुल ८५०० बोतले बरामद की गई ,जिनमे ऑफिसर चॉइस विस्की की ११५० बोतल और टेंगो पाउच शराब की ७३५० बोतल जो की 90 मिली लीटर में थी .जिनकी मार्किट कीमत २,७१५०० तक बताई गई है. पकडे गए माल सहित ४ आरोपियों को राज्य उत्पादन शुल्क चंदरपुर एक्साइज वालो के सुपुर्दग कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured