कौन है नरेश रामनानी? क्या है उसका असली व्यापार?
उल्हासनगरः उल्हासनगर शहर में बुधवार को व्यापारी नरेश रामनानी को किडनैप करने से शहर में हड़कंप मच गई थी| जहां पुलिस ने व्यापारी को तीन घंटे में छुड़ा लिया था| जहां पुलिस ने एक आरोपी सय्यद अस्लम खान को गिरफ्तार किया था और अन्य तीन आरोपीं फरार थे| सय्यद अस्लम खान को कोर्ट ने १९ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है| पुलिस अन्य आरोपींयों की तलाश कर रही है| हिंदमाता मिरर सोमवार को पूरे मामले का खुलासा करेगा| कौन है नरेश रामनानी? क्या है उसका असली व्यापार?