मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस हद में आने वाले उल्हासनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह ५ बजे के दरमयान दो संदिग्ध युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों युवकों के बैग से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया और पुलिस के पूंछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम संतोष सोनकांबले(२५), वाशिंद का रहने वाला, श्रीकांत गायकवाड़(३०),आसनगांव का निवासी बताया है|
गांजे के साथ २ युवक गिरफ्तार
March 21, 2018
0
मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस हद में आने वाले उल्हासनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह ५ बजे के दरमयान दो संदिग्ध युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों युवकों के बैग से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया और पुलिस के पूंछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम संतोष सोनकांबले(२५), वाशिंद का रहने वाला, श्रीकांत गायकवाड़(३०),आसनगांव का निवासी बताया है|
Tags