गांजे के साथ २ युवक गिरफ्तार

hindmata mirror
0

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर की युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है, उसे रोकने के लिए सेंट्रल पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस ने एक टीम बनाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा| उस टीम में एपीआई पारटे, हेड कांस्टेबल विजय बंसोड़े, कांस्टेबल दहीफोड़े,पुलिस नाइक संतोष बुंदेरे,की टीम को बुधवार को सुबह ५ बजे करीबन गुप्त सूचना मिली कि उल्हासनगर रेलवे स्टेशन परिसर पर कुछ संदिग्ध लोग गांजा सप्लाई करने आ रहे है| पुलिस ने गुप्त जानकारी पर अपना जाल बिछा रखा था, काफी समय के बाद दो युवक बैग लेकर स्टेशन परिसर में आए और वहां चक्कर काटने लगे| पुलिस को दोनों पर शक हुआ और पुलिस के तलाशी लेने के बाद उनके पास से २ किलो से अधिक गांजे सहित एक नकली पिस्टल बरामद हुई है|
मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस हद में आने वाले उल्हासनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह ५ बजे के दरमयान दो संदिग्ध युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों युवकों के बैग से दो किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया और पुलिस के पूंछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम संतोष सोनकांबले(२५), वाशिंद का रहने वाला, श्रीकांत गायकवाड़(३०),आसनगांव का निवासी बताया है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured