उल्हासनगर: चेक बाउंस मामले में मा. न्यायालय ने एक व्यक्ती को २ महिना जेल की सजा सुनाई है| मिली जानकारी के अनुसार कुमार वाधवा और राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू बलबीर सिंग राठोड पिछले १० सालों से दोस्त थे और दोनों उल्हासनगर के रहिवासी है| सोनू जो कि पेशे से प्लंबिंग का काम करता है और कुमार वाधवा के घर पे भी प्लंबिंग का काम कर चुका है| दोस्ती को देखते हुए सोनू ने कुमार से ३० हजार रुपए उधार मांगे| कुमार ने २०१३ में सोनू को ३० हजार रुपए उधार दिए और सोनू से इसके ऐवज में ६ महिने बाद के तारीख का चेक लिया| छह महिने बितने के बाद कुमार ने जब वह चेक अपने खाते में डाला तो वह फेल हो गया| तब कुमार ने सोनू से पूछा तो सोनू कुमार की बात को टालने लगा| जहां कुमार ने सोनू के उपर चेक बाउंस का मामला दाखिल करवाया| मा. न्यायालय ने ३ साल ९ महिने के बाद इस मामले का फैसला सुनवाया| जहां मा. न्यायाधीश माने ने दोनों पक्षों की दलीले सुनी और अपना फैसला सुनाया| फैसले में मा. न्यायाधीश ने सोनू को २ महिने की जेल की सजा सुनाई है और ५० हजार कुमार को देने को कहा है| अगर सोनू ५० हजार नहीं दे पाता है तो उसे ३ महिना और जेल में काटने पड़ेंगे|
चेक फेल, आरोपी को हुआ जेल
March 22, 2018
0
उल्हासनगर: चेक बाउंस मामले में मा. न्यायालय ने एक व्यक्ती को २ महिना जेल की सजा सुनाई है| मिली जानकारी के अनुसार कुमार वाधवा और राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू बलबीर सिंग राठोड पिछले १० सालों से दोस्त थे और दोनों उल्हासनगर के रहिवासी है| सोनू जो कि पेशे से प्लंबिंग का काम करता है और कुमार वाधवा के घर पे भी प्लंबिंग का काम कर चुका है| दोस्ती को देखते हुए सोनू ने कुमार से ३० हजार रुपए उधार मांगे| कुमार ने २०१३ में सोनू को ३० हजार रुपए उधार दिए और सोनू से इसके ऐवज में ६ महिने बाद के तारीख का चेक लिया| छह महिने बितने के बाद कुमार ने जब वह चेक अपने खाते में डाला तो वह फेल हो गया| तब कुमार ने सोनू से पूछा तो सोनू कुमार की बात को टालने लगा| जहां कुमार ने सोनू के उपर चेक बाउंस का मामला दाखिल करवाया| मा. न्यायालय ने ३ साल ९ महिने के बाद इस मामले का फैसला सुनवाया| जहां मा. न्यायाधीश माने ने दोनों पक्षों की दलीले सुनी और अपना फैसला सुनाया| फैसले में मा. न्यायाधीश ने सोनू को २ महिने की जेल की सजा सुनाई है और ५० हजार कुमार को देने को कहा है| अगर सोनू ५० हजार नहीं दे पाता है तो उसे ३ महिना और जेल में काटने पड़ेंगे|
Tags