कल्याण (सी.वी.निर्मल): कल्याण क्राइम ब्रांच ने ३ सांप तस्करो को गिरफ्तार किया है। मिली जमकारी के अनुसार इन तस्करो के पास से २ सांप पकड़े गए है जिनकी कीमत २५ लाख बताई गयी है. तस्करो के पास से क्राइम ब्रांच ने वाइट स्कार्पियो गाड़ी भी ज़प्त की है. गिरफ्तार किये हुए आरोपियों के नाम १)नवनाथ विश्वास दायगुडे (२४), २) कृष्णा अनवती पारटे (३५ ), ३) प्रवीण पनुरंग चौहाण (२९), है। क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक इन सांपो का इस्तिमाल कला जादू और दवा बनाने के लिए किया जाता है.