गोलमाल है भाई सब गोलमाल....

hindmata mirror
0


                 सस्ती शराब, महंगा लेबल

मुंबई :
एक नामचीन शराब कंपनी जो महाराष्ट्र के बाहर है और वह कंपनी पूरे देश में कई जाने माने ब्रांड के नाम से मशहूर है। उस कंपनी का उल्हासनगर के कुछ रहिवासी जो हाल ही में उल्हासनगर छोड़ कहां और बस गए है। एक मास्टर माईंड और उसके कुछ साथियों ने एक शराब की बड़ी कंपनी के साथ-साथ महाराष्ट्र के एक्साईज डिपार्टमेंट को करोड़ों रुपयों की चपत लगाकर उस कंपनी का एक प्लांट पुणे में दिखाकर उसमें एक हल्के किस्म का शराब कई जानी मानी कंपनियों के नाम से परोसकर करोड़ों का घोटाला किया है। इस फर्जी मंडली ने ठाणे सहित कई जिलो में एक ब्रांड की विदेशी शराब (IMFL) का करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। क्यों मौन साधे हुई है आबकारी विभाग की इमानदार और जाबाज आयुक्ता? जिसका खुलासा हम कल वाले अंक में करेंगे।
कौन है इस कंपनी का कर्ताधर्ता? कौन है उल्हासनगर का शराब व्यापारी? कौन है शराब ठेकों का दलाल? इस मंडली के साथ कौन-कौन से अधिकारी मिले हुए है ठाणे विभाग से भी?
कल पढ़िए...

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured