पालघरः बोईसर क्राईम ब्रांच ने अवैध दारु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है| मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को ८ बजे के आसपास पेट्रोलिंग करते वक्त चिंचड़ी पाटील पाड़ा के पास पुलिस ने जब स्कोडा कार की तलाश की तो इसमें से ३१ बॉक्स किंगफिशर बीअर के बरामद किये गए| पुलिस ने स्कोडा कार जिसका नं. एम.एच.०१.ऐ.आर.३८२० है, सहित कारचालक को गिरफ्तार कर लिया है| कुल मिलाकर २४,९६० कींमत की दारु और २,५०००० कींमत की स्कोडा कार पुलिस ने जप्त कर ली है| यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक हेगाजे के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक चालके, पुलिस नायक मर्दे, नरेंद्र पाटील की टीम ने की है|