डोंबिवली(मिथिलेश गुप्ता )-डोंबिवली में दो युवकों द्वारा एक नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है| पीड़िता ने दोनों युवकों के खिलाफ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है| मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली के अड़ीवली-ढोकली परिसर में रहनेवाली नाबालिग छात्रा को नशे में धुत विशाल मौर्या व गोपाल यादव नामक दो युवकों ने बहला फुसलाकर अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गए| वहां पर उन लोगों ने उसे पहले तो शराब पिलाई फिर जब वह नाबालिग नशे में धुत हो गई तो उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकतेें करनी शुरू कर दी| जिसका छात्रा ने विरोध भी किया पर उन दोनों को छात्रा पर रहम नहीं आया और उन्होंने उसके साथ जबरन बलात्कार कर वहां से फरार हो गए|
छात्रा ने घर पहुंचकर सारी आप बीती अपने परिजनों को सुनाई| उसके पश्चात परिजनों ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैै| हैरत की बात तो यह है कि शिकायत के बावजूद दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है|