नगरसेवक की हत्या करनेवाले ४ आरोपी गिरफ्तार
ठाणे (दिनेश कुमार वर्मा):ठाणे हफ्ता विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा को गुप्त सुचना मिली थी कि ज्युपिटर हॉस्पिटल के पास हरदासनगर जानेवाले सर्विस रोड के नाले के पास ७ से ८ लोग माजीवाड़ा स्थित पेट्रोल पंप लूटने के लिए प्राणघातक हथियारों के साथ आनेवाले है| इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठों को दी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा व पुलिस निरीक्षक आर. वि. कोथमीरे ने तुरंत पुलिस निरीक्षक वि. एस. घोड़के के नेतृत्व में दो टीम तैयार करके शाम को लगभग ६ बजे के आसपास ज्युपिटर हॉस्पिटल ठाणे के पास जाल बिछाकर रुक गए, तभी उनको लगभग ६:३० बजे के आसपास ६ लोग नाले की दीवार के पास बात करते हुए दिखाई दिए| उसी समय पुलिस निरीक्षक घोड़के ने दोनों टीमों को उन लोगों को घेरने के लिए इशारा किया| जब पुलिस वाले घेराबंदी करने लगे तो उन अपराधियों ने इनसे हाथापाई की जिसमें दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर माजीवाड़ा उड़ानपुल की दिशा में भागने में सफल हो गए| कब्जे में लिए गए आरोपियों के नाम अक्षय उर्फ बबलू धनंजय सुरवसे, पुंडलिक शंकर वनारे, मनोज शंकर शिरसीकर व भक्तराज ज्ञानेश्वर धूमाल है| भागनेवाले दो लोगों का नाम संदीप आधटराव और विकास ऊर्फ विकी मोरे है, ये सभी पंढरपुर जिला सोलापुर के रहनेवाले है| इनकी तलाशी लेने पर २ पिस्तौल, नायलॉन की रस्सी और मिर्ची पाउडर पुलिस ने बरामद किया| जब उनसे इन वस्तु के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माजिवाड़ा स्थित पेट्रोलपंप लूटने के लिए आने की बात कबूल की| उसी प्रकार उन्होंने कबूल किया कि १८ मार्च को पंढरपुर के श्रीराम होटल में अपक्ष नगरसेवक संदीप पवार पर चॉपर से और गोली मारकर उनकी हत्या करके ये लोग ठाणे भाग आए थे, लेकिन उनके पास खर्चे के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने माजिवाड़ा स्थित पेट्रोलपंप लूटने का प्लान बनाया| इन पैसों से वे घोड़बंदर मार्ग से होते हुए गुजरात भाग जाने का जुगाड़ कर रहे थे| आरोपियों द्वारा दिए गए कबूलनामें के आधार पर पंढरपूर शहर पुलिस स्टेशन में इनके उपर संदीप पवार पर चॉपर से वार और गोली मारकर उनकी हत्या करने के मामले में भादवि की धारा ३०२, १४३, १४७, १४९ सहित भा.ह.का. की धारा २,३,२५ के तहत मामला दर्ज होने का प्रमाण मिला है|
गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से दो पिस्तोल, मिर्ची पाउडर और नायलोन की रस्सी बरामद हुई है| जो उन्होंने माजिवाड़ा स्थित पेट्रोलपंप लूटने के उद्देश्य से पूर्व तैयारी करके आए थे इसलिए इनके विरुद्ध वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस उपनिरीक्षक कदम के बयान के अनुसार भादवि की धारा ३९९, ४०२ सहित आर्म एक्ट ३,२५ (१-ब) (अ) सहित म.पो.का. की धारा ३७(१), १३५ के तहत अपराध दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| इस मामले में आगे की जांच वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदेस गावंड कर रहे हैं| इस पूरी कार्रवाई को पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पुलिस सह आयुक्त मधुकर पाण्डेय, क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अभिषेख त्रिमुखे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) एन. टी.कदम के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमीरे, विकास घोड़के, पुलिस उपनिरीक्षक विकास बाबर, विलास कुटे, हेमंत ढोले, अविनाश महाजन और उनकी टीम ने अंजाम दिया है|