पालघर(दिनेश वर्मा ): शहर के ५ बत्ती नाका पर कल रात राष्ट्रीय ग्रामीण आरोग्य अभियान के अंतर्गत प्राथमिक आरोग्य केंद्र साकूर के सुमो अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण दुर्घटना हुई| यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का इंजिन भी टूट गया| दुर्घटना ग्रस्त सुमो से अवैध चावल लाया जा रहा था| दुर्घटना के बाद पूरे रोड पर चावल ही चावल फैल गया था| इस गाड़ी में आरटीओ का नंबर प्लेट भी नहीं था, जिससे राज्य शासन के नियमों का सीधा उल्लंघन दिख रहा है| दुर्घटना के कारण ५ बत्ती नाके पर बैठे हुए फकरूद्दीन मुल्ला, मुदस्सर मुल्ला घायल हो गए, उन्हे इलाज के लिए हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है| जहां अभी भी उनका उपचार शुरू है|
सुमो की टक्कर से दो लोग घायल
April 11, 2018
0
पालघर(दिनेश वर्मा ): शहर के ५ बत्ती नाका पर कल रात राष्ट्रीय ग्रामीण आरोग्य अभियान के अंतर्गत प्राथमिक आरोग्य केंद्र साकूर के सुमो अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण दुर्घटना हुई| यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का इंजिन भी टूट गया| दुर्घटना ग्रस्त सुमो से अवैध चावल लाया जा रहा था| दुर्घटना के बाद पूरे रोड पर चावल ही चावल फैल गया था| इस गाड़ी में आरटीओ का नंबर प्लेट भी नहीं था, जिससे राज्य शासन के नियमों का सीधा उल्लंघन दिख रहा है| दुर्घटना के कारण ५ बत्ती नाके पर बैठे हुए फकरूद्दीन मुल्ला, मुदस्सर मुल्ला घायल हो गए, उन्हे इलाज के लिए हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है| जहां अभी भी उनका उपचार शुरू है|
Tags