ठाणे क्राइम ब्रांच युनिट-१ ने की कार्रवाई
ठाणे(दिनेश वर्मा ): ठाणे क्राइम ब्रांच युनिट १ के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बागुल को गुप्त जानकारी मिली कि ठाणे (प.) राबोडी, साकेत रोड पर दो अज्ञात व्यक्ति बैग में तेंदुए की खाल बेंचने ४ बजे आ रहे है| इस सूचना के आधार पर ठाणे क्राइम ब्रांच युनिट १ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने महालक्ष्मी मंदिर के सामने साकेत कॉम्प्लेक्स के बाजू में जाल बिछाकर ४.२० को दो अज्ञात लागों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरु की| अज्ञात व्यक्तियों के नाम १) किस्मतलाल बाखा मराबी(३०), धंधा-मजूरी, निवासी-कुडो, जिला कटनी,राज्य- मध्य प्रदेश, २) कोरचा बरट मराबी(२५), धंधा-मजूरी, निवासी-कुडो, जिला कटनी, राज्य- मध्य प्रदेश हैं| दोनों के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद की, जिसमें मरुन रंग की साड़ी थी और उस साड़ी में तेंदुए की खाल लपेटी हुई थी| पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों अरोपियों ने बताया कि वे ये तेंदुए की खाल १० लाख में ठाणे बेचने आए थे| आरोपियों से मिली हुई तेंदुए की खाल की जांच करने के लिए पुलिस ने उसे नियंत्रण विभाग में भेज दिया और उसकी जांच होने के बाद दोनों आरोपियों के