देसी दारू के १४ ट्यूब के गठ्ठे जब्त

hindmata mirror
0

            आरोपी किरीट सोमय्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे (दिनेश वर्मा ): ठाणे के घोडबंदर रोड स्थित नागला बंदर पर एक इंडिका कार से देसी दारू के १४ ट्यूब के साथ पुलिस ने एक को पकड़ा है| नागला बंदर स्थित चेक पोस्ट पर एपीआई नाईक ने एक इंडिका कार को रोका और उसके ऊपर लगे हुए काली फ़िल्म के बारे में पूछताछ के दौरान उनकी नजर गाड़ी में रखे हुए लंबे १४ देसी दारू के ट्यूब के गठ्ठों पर पड़ी| ऐसे में ही देखते ही देखते ड्राइवर किरीट सोमैया गा़ड़ी लेकर भागने लगा| तुरंत हवलदार जाधव और गरजे ने गाड़ी का पीछा करवाया और विजय गार्डन पर उसे रोक लिया गया| जिसमें लगभग ३५ किलो के १४ देसी दारू के ट्यूब के गठ्ठे पुलिस ने बरामद किए है|ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी और ड्राईव्हर को कासार वडवली पुलिस के हवाले कर दिया| आगे की जांच पुलिस कर रही है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured