छापेमारी में DRI ने जब्त किया 41 किलो सोना

hindmata mirror
0
           स्मगलर ने DRI ऑफिस से कूदकर की आत्महत्या 
नई दिल्ली:राजधानी में तीन जगह हुई छापेमारी में 41 किलो सोना और 213 किलो चांदी जब्त की गई है। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस DRI  ने छापेमारी मे जो सोना-चांदी जब्त किया है उसकी कुल कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये आंकी गई है।  तस्करी के आरोप में पूछताछ के लिए डीआरआई ऑफिस पहुंचे सोने के मालिक ने बिल्डिंग से छलांग लगा आत्महत्या कर ली।

पुख्ता सूचना के आधार पर मंगलवार को डीआरआई की टीम ने शालीमार बाग के 3 परिसरों में छापेमारी की, जिसमें 6 किलो सोना और 213 किलो चांदी बरामद की गई। अगले दिन डीआरआई की कार्रवाई में 35 किलो सोना और बरामद हुआ। इस तरह कुल कारवाई में कुल 41 किलो सोना, 213 किलो चांदी और लगभग 48 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। जब्त किया गया सारा सोने में विदेशी मार्क लगा हुआ है।
यह सारा सोना तस्करी का माना जा रहा है। डीआरआई के अनुसार जब्त किए गए सोने के मालिक गौरव गुप्ता ने बुधवार को डीआरआई के बिल्डिंग की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूइसाइड की घटना के बाद स्थानी पुलिस को मामला जांच के लिए सौंप दिया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured