आर. सी. कफ सिरप बेचनेवाला हुआ गिरफ्तार

hindmata mirror
0

      ठाणे क्राइम ब्रांच युनिट-१ ने की कार्रवाई

ठाणे(दिनेश वर्मा ): ठाणे के क्राइम ब्रांच यूनिट -१ के किशोर भामरे को सूचना मिली थी कि ठाणे शहर व परिसर में अवैध रूप से नशे के लिए उपयोग में आनेवाला आर. सी कफ सिरप इस दवा की बिक्री के लिए एक व्यक्ति एटर्निटी मॉल, वागले एस्टेट, ठाणे में लाइट ग्रीन सेंट्रो कार में आनेवाला है| इसी आधार पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस, सहायक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे व स्टॅाफ और अन्न व औषध प्रशासन विभाग वागले एस्टेट ठाणे की औषध निरीक्षक शुभांगी संदीप भुजबल की टीम ने जाल बिछाकर श्रवण रुपाराम चौधरी को सेंट्रो कार सहित अपने कब्जे में ले लिया| उसके पास से पुलिस ने १०० मिली. के १४४ आर. सी कफ सिरप की बोतल जब्त की, जो एक खाकी रंग के बॉक्स में रखा था| इस विषय में जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके पास इसे बेचने का कोई परमिशन नहीें है| यह सिरप लोगों को अवैध रुप से नशे के लिए बेचने का साबित होने पर उसके विरुद्ध शुभांगी भुजबल ने वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन में औषधि व सौंदर्य प्रसाधन कानून १९४० की धारा १८(क),१८(अ)व भादंिंव की धारा २७ (बी) व २८ (ए) के तहत कल मामला दर्ज किया| आरोपी के पास से १४४ आर. सी कफ सिरप की बोतल, सेंट्रो कार व एक वीवो कंपनी का मोबाइल सहित कुल मिलाकर ३१७६८० रु. का माल जब्त किया गया|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured