
ठाणे (दिनेश वर्मा ): डॉ. अनुदुर्ग बाबूराव धोनी का आंबिवली के मोहने बाजारपेठ में स्थित शिवनिर्मल हाइट्स में गणपति नर्सिंग होम नामक एक हॉस्पिटल है| प्रहार संघटना के सुनिल लक्ष्मण शिरिषकर और सिद्धार्थ गायकवाड़ ने इस महिला डॉक्टर से कहा कि तुम्हारा नर्सिंग होम गैरकानूनी है, तुमने मनपा से कोई भी अनुमति नहीं ली है| ऐसा कहकर उन्होंने हॉस्पिटल की वीडियो सूटिंग की और डॉक्टर को धमकी दी कि यह वीडियो मनपा में दिखाकर तुम्हारा हॉस्पिटल गिरवा देंगे| उसके बाद उन्होंने डॅाक्टर से इसे बचाने के लिए १० लाख रुपए हफ्ता देने की बात कही| हफ्ता न देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी| इस संदर्भ में डॉ. अनुदुर्ग बाबूराव धोनी ने पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच ठाणे के पास शिकायत दर्ज कराई| इस शिकायत के संदर्भ में जांच करने पर पता चला कि इससे पहले भी मार्च २०१८ में इस संघटना ने कल्याण में एक कार्यक्रम करने के ऐवज मेंं ४० हजार रुपए डॅाक्टर से जबरदस्ती लिया था| संघटना के इन दोनों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर से इकठ्ठा साढ़े तीन लाख रुपए या हर महिने ५० हजार रुपए देने की बात कही थी| डॉक्टर ने हफ्ताविरोधी टीम के कार्यालय में जाकर बताया कि आरोपी सुनिल शिरिषकर ने हफ्ते की रकम लेकर कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास स्थित मोर्या होटल में बुलाया है| उस समय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे व पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम तैयार करके आरोपी सुनिल शिरिषकर को शिकायतकर्ता डॉक्टर से २ लाख रुपए हफ्ता लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया| आरोपी सुनिल शिरिषकर व उसके साथी सिद्घार्थ गायकवाड़ के खिलाफ महात्माफुले चौक पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा ३८४, ३८५, ३८७ व ३४ की तहत मामला दर्ज किया गया है|