आम की पेटियों से निकले ९८ लाख

hindmata mirror
0


ठाणे (दिनेश वर्मा ): ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट एक ने शुक्रवार रात को मुम्ब्रा इलाके से एक होंडा सिटी कार को पूर्व सूचना के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो कार के अंदर प्लास्टिक के बैग में 2 आम की पेटी मिली। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उस पेटी को खोला तो चौक गए क्योंकि उस पेटी में आम के बजाय हरे रंग के नोट भरे थे ये वो नोट थे जिसे सरकार ने बैन कर दिया है, यानी कि पुराने 1000 और 500 रुपये के नोट. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम प्रितेश मनसुख छाड़वा है और वो मुम्बई से आम की पेटी में पैसे लेकर इसे बदलने के लिए जा रहा था.प्रितेश खुद एक व्यापारी है.आम की दोनो पेटियों में कुल 98 लाख रुपये के 500 और 1000 के पुराने नोट मिले है. फिलहाल प्रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है उंसके ऊपर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह पैसे किसके है और प्रितेश इससे कहा ले जा रहा था.

पुलिस ये भी पता कर रही है कि क्या खुद प्रितेश दलाली का काम करता है और इतने बड़े पैमाने पर ये पैसे वो क्या किसी बैंक अधिकारी को देना चाहता था तो वो अधिकारी या बैंक कौन सी है, इस मामले में पूछ ताछ चल रही है जल्द ही कई और खुलासे होने की उम्मीद है.



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured