खुद को एंटी करप्शन पुलिस अधिकारी बताकर शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

hindmata mirror
0

ठाणे(दिनेश वर्मा):एंटी करप्शन का पुलिस अधिकारी कहकर शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयोंको नौपाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है| मिली जानकारी के अनुसार २८ अप्रैल दोपहर के समय एक्सल कॉमर्स क्लासेस जो आराम बाग में है, उस समय शिक्षक आल्विन झेवियर पी.परवेज(३९) क्लासेस में पढ़ा रहे थे कि अचानक एक व्यक्ति उनके क्लासेस पर आया और झेवियर से कहा की, मैं एंटी करप्शन का पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं, तुम्हारे यहां रेड पडने वाले है| हमारे साहब बाहर गाड़ी में बैठे है, तुम मेरे साथ चलो| झेवियर ने उस व्यक्ति की बात को नकारा तभी उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर झेवियर से मारपीट की| झेवियर ने नौपाडा पुलिस स्टेशन में ५ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया|

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी मोहित मदन वर्मा जो कि वाहतुकनगर मुंबई का निवासी है उसे गिरफ्तार किया, मोहित से पुछताछ कर अन्य चार आरोपी १) मनोज कुमार मदनमोहन प्रसाद, अंधेरी निवासी, २) मयुर शेखर राणे, ठाणेनिवासी, ३) मिथिलेश कुशेसर मुखिया, अंधेरी निवासी, ४) सुरज चॉंद पवार, अंधेरी निवासी को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने उनके पास से महिंद्रा एक्स यु.व्ही कार जप्त की है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured