कौन है भाई का भाई ?

hindmata mirror
0

१) एक भाई से पूछताछ तो दूसरे भाई पर रहम क्यों?
२) क्या पूरा खान परिवार है सट्टेबाजी में शामिल?
३) किसने की (RCL-२०१७) राजवाड़ा क्रिकेट लीग की फिक्सिंग?
४) दुबई से कैसे जुड़े हैं खान भाईयों के तार?
५) कौन है सतीश दुबई?
६) कौन है सतीश दुबई के दुबई का आका?
७) किसने किया खुलासा? कौन है वह मुख्य सूत्रधार? उसको क्यों है जान का खतरा इन सट्टेबाजों से?
८) क्या पुलिस प्रशासन चाहता है इस गैंग का खुलासा? क्या पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी सूत्रधार को?


हाल ही में ठाणे पुलिस ने सट्टेबाजी के मामले में सोनू जालान को गिरफ्तार किया है| सोनू जालान ने इस मामले में कई बड़े नामों का खुलासा किया है, जिसमें अरबाज खान एक अहम नाम है| ठाणे पुलिस ने अरबाज खान को तो पूछताछ के लिए बुला लिया पर इस मामले में कई और नाम हैं, जिसे पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया| इस मामले में बालीवुड के दबंग खान के कई करीबी दोस्तों का भी नाम है, हिंदमाता मिरर जल्द ही करेगा इसका खुलासा। 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured