ठाणे(दिनेश वर्मा ) : ठाणे के घोडबंदर रोड स्थित ऋतु एंक्लेव सोसाइटी में परसों और कल रात में तेंदुए के दिखने की खबर से यहां पर रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है|
बता दें कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा रहा है कि तेंदुआ दीवार के ऊपर बैठा हुआ है और कूदकर ऋतु एंक्लेव सोसाइटी के इ५, इ६ और इ७ के गार्डन के झूले के पास से निकल गया| उसी समय इ५ में रहने वाले शख्स ने उन्हें अपनी आंखों से देखा और तुरंत ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी से कहा|
घोड़बंदर रोड पर तेंदुआ नजर आने वाली यह पहली घटना नहीं है क्योंकि सारी सोसायटिया संजय गांधी नेशनल पार्क पहाड़ी से सटी हुई बनी हैं, जिससे आए दिन रास्ता भटक कर तेंदुए इन इंसानी बस्तियों में आ जाते हैं| ठाणे के येऊर -वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और वह जल्द ही जाल बिछाकर इस तेंदुए को पकड़ लेंगे, ऐसी आशा जताई जा रही है|
बता दें कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा जा रहा है कि तेंदुआ दीवार के ऊपर बैठा हुआ है और कूदकर ऋतु एंक्लेव सोसाइटी के इ५, इ६ और इ७ के गार्डन के झूले के पास से निकल गया| उसी समय इ५ में रहने वाले शख्स ने उन्हें अपनी आंखों से देखा और तुरंत ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी से कहा|
घोड़बंदर रोड पर तेंदुआ नजर आने वाली यह पहली घटना नहीं है क्योंकि सारी सोसायटिया संजय गांधी नेशनल पार्क पहाड़ी से सटी हुई बनी हैं, जिससे आए दिन रास्ता भटक कर तेंदुए इन इंसानी बस्तियों में आ जाते हैं| ठाणे के येऊर -वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और वह जल्द ही जाल बिछाकर इस तेंदुए को पकड़ लेंगे, ऐसी आशा जताई जा रही है|