उल्हासनगर : उल्हासनगर में इन दिनों महापौर पद को लेकर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के बीच रशकशी शुरू हो चुकी है। यही नहीं बीजेपी के अंदर ही कही भगावती सुर सुनने को मिल रहे है। UMC के सभाग्रह नेता जमनदास पुरसवानी ने एक हाथ में भगावत का झंडा लेकर कुनार कुमार ऐलानी और मीना ऐलानी के खिलाफ उनके विरोधी खेमे का मोर्चा संभाल रखा है. कई ऐलानी विरोधी CM नागपुर अधिवेशन पहुंच कर CM से महापौर को हटाने की बात की है। CM ने सबकी बात अच्छे से सुनी और अधिवेशन के बाद अपना फैसला सुनाने को कहा है।
वही दूसरी तरफ लोकल न्यूज़ और सोशल मीडिया पर मीना ऐलानी की इस्तीफा की बात कही जा रही है लेकिन ५ jully को ऐलानी दंपति के चिराग धीरज के जन्मदिन पर CM ने ऐलानी को ऐसा तोहफा दिया जिससे ऐलानी परिवार में कही दिनों से हो रहे साज़िशों को लगाम सी लग गई। बेटे के जन्मदिन पर ऐलानी परिवार को क्या मिला जल्द पढ़िए।