होटल मालिक के नाक की हड्डी टूटी
ये पूरी घटना शुक्रवार रात की है जो होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो आज सामने आया है। इसमें बीजेपी पार्षद शत्रुघन काकड़े अपने समर्थकों के साथ होटल मालिक इम्तियाज शेख के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हमले में इम्तियाज शेख के नाक की हड्डी टूट गई है जिसके बाद उन्हें मुंबई के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल में उन्हें कई बार खून की उल्टियां भी हुई है। अबतक नहीं हुई बीजेपी नगरसेवक की गिरफ्तारी
होटल मालिक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोप है कि अपने क्षेत्र में होटल चलाने के लिए नगर सेवक काकड़े हर महीने प्रोटेक्शन मनी लेते हैं। पुलिस ने शत्रुघन काकड़े के खिलाफ आई.पी.सी की धारा -385,324,323,504,506,141,143,145,147,149,135 के तहत मामला दर्ज किया है।