युवती का गला काटकर हत्या

Unknown
0


ठाणे(दिनेश वर्मा ):ठाणे शहर के आरटीओ कार्यालय के पास एक 20 वर्षीय युवती पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर देने का मामला ठाणे शहर में सामने आया है . इस युवती का नाम प्राची झाडे  बताया गया  है .यह युवती आरटीओ परिसर से अपने केनेटिक  से कोलेज  रही थी,उसी दरम्यान पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे रुकाया और चाक़ू से उसके गले और उसके पेट पर चार से पांच वार कर दिए , उसके बाद  बाइक छोड़ फरार हो गया . ठाणे क्राइम ब्रांच  घटनास्थल पर पहुंची  और आरोपी की तलाश की जा रही है. यह हमला इस्टर्न एक्सस्प्रेस  हाइवे  के पास   हुआ , यह लड़की एसवाय बीकॉम की छात्रा थी.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured