सनातन संस्था के पदाधिकारी वैभव राऊत के घर से मिले 8 देशी बम
पालघर(दिनेश वर्मा): महाराष्ट्र एटीएस के मुंबई यूनिट ने नालासोपारा के सोपारा गांव से सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के घर और दुकान में कल रात को रेड कर के विस्फोटक साम्रगी बरामद की है| यह ऑपरेशन पुरी रात चला और वैभव को हिरासत में ले लिया गया है| मिली जानकारी के अनुसार मुंबई एटीएस की टीम ने गुप्त जानकारी से वैभव के घर रेड की| वैभव राऊत के घर से ८ देशी बम मिले है, जबकि घर से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद उनके एक दुकान में बम बनाने की सामग्री , गन पावडर और बड़ी मात्र में सल्फर और कुछ डेटोनेटर भी मिले है|
सवाल है कि प्रखर सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत ने इस विस्फोटक सामग्री को क्यों एकत्रित किया था?
वही इस मामले में राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक से जब हिंदमाता मिरर के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहां कि सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाना चाहिए| सरकार ही सनातन संस्था को शह दे रही है|