मुंबई -15 अगस्त के बाद मुंबई में गणपति बप्पा का आगमन शुरु हो गया है। इस वर्ष गणेश उत्सव 13 सितंबर से शुरू होगा तो वही 24 सितंबर को अनंत चतुर्थी है। लगभग 20 दिन पहले, मुंबई में गणेश मंडल में बप्पा का आगमन शुरू हो गया है, इसके साथ ही गणेशोत्सव की तैयारियों ने भी तेजी पकड़ी है।
19 अगस्त को बॉम्बे सर्किल में गणपति पंडालो में बप्पा को लाने का सिलसिला जारी रहा। कुंभारवाड़ा के राजा , ग्रांटरोड के राजा और कालाचौकी की महागणपति का आगमन रविवार को हुआ। ढोलताशे के साथ बड़े ही धूमधाम से बप्पा को पंडालो में लाया गया।
हालांकी मेट्रो का काम शुरु होने के कारण बप्पा की मुर्तियों को लाने में पंडालो के कार्यकर्ताओ को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।