टिटवाला पुलिस स्टेशन का वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल निलंबित!

hindmata mirror
0

                 अवैध रेती के डंपरों को छोड़ने का दिया था आदेश

टिटवाला (दिनेश वर्मा ): 
अवैध रेती का डंपर छोड़ने का आदेश देना एक वरीष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पड़ गया है| कोकण विभाग के IG नवल बजाज ने इस मामले की जांच करते हुए वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक सहेत एक पुलिस हवालदार को निलंबित किया है| वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक का नाम संजय धुमाल है, जो टिटवाला पुलिस स्टेशन में कार्यरत है| वही इस मामले में सहभागी पुलिस हवालदार रविंद्र सोनार को भी निलंबित कर दिया गया है|
६ दिन पहले टिटवाला के गोवेली नाके पे सहाय्यक पुलिस निरीक्षक राजेश खोपकर नाकाबंदी के लिए खडे थे| उस समय रेती से भरे हुए ३ डंपर वहां जा रहे थे कि खोपकर ने उनकी जांच की तो तीनों डंपर अवैध तरीके से लाए जा रहे थे, खोपकर ने तीनों डंपर कब्जे में ले लिए|
यह कारवाई करने के बाद खोपकर को वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल का फोन आया और संजय धुमाल ने खोपकर को कहा कि यह तीनों डंपर डीवायएसपी के हैं, तुम उन्हे छोड़ दो| यह बात सुनकर खोपकर दंग रह गया, उसके बाद खोपकर ने ठाणे ग्रामीण पुलिस कंट्रोल को फोन करके पुरी जानकारी दी और उनसे सही आदेश देने की विनंती की| उसके बाद आयजी कार्यालय में भी जानकारी दी कि तीन अवैध डंपरों को कब्जे में लिया गया है और स्टेशन डायरी में भी इन्ट्री की गई|
इस मामले की पुरी जांच करते हुए IG नवल बजाज ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल सहित पुलिस हवालदार रविंद्र सोनार को निलंबित कर दिया| इस मामले के बाद टिटवाला पुलिस स्टेशन का पदभार पुलिस निरीक्षक के.ए. नाईक को दिया गया
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured