प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व के मलंग रोड स्थित रंगीला बार में यह घटना घटी है| पिटाई करने के बाद धमकी देते हुए पीड़ित लड़की व सिंगर को धमकाया गया कि पोलीस में शिकायत करोगे तो भी हमारा कुछ नहीं हो पाएगा| पोलीस की मिलीभगत से ही हम यह बार चलाते है, ऐसी बात करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई| इस बात की शिकायत लड़की ने कल्याण सहायक पुलिस आयुक्त से लिखित की है|
बता दें कि यह वही रंगीला बार है जो हमेशा से ही विवादों में घिरा रहता है, इस बार में पहले भी नाबालिग लड़कियां काम करती पाई गई है| और अब एक बार फिर नाबालिग लड़की को काम कराने से रंगीला बार विवादों में घिर गया है|
२ दिन पहलेे रंगीला बार में गाना गाकर और डांस करके अपना घर चलाने वाली मनप्रीत कौर बार के ऑर्केस्ट्रा स्टेज पर थी|उसी समय उसके बाजू में एक कम उम्र वाली लड़की आकर बैठ गई| उसकी उम्र बहुत कम थी इसलिए मनप्रीत ने बार मैनेजर रियाज से विनंती की कि इस लड़की से काम ना करवाया जाए,क्यों कि वह नाबालिग है|मनप्रीत की बात सुनकर नाराज मैनेजर रियाज ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की और मारपीट की|जिसका पलटवार करते हुए मनप्रीत ने भी रियाज को पानी की बोतल दे मारी|इसके बाद आग बबूला हुए रियाज और बार के मालिक चंद्रहास, श्रीधर,नवीन और अन्य स्टाफ ने मिलकर मनप्रीत को घसीटते हुए मेकअप रूम में ले जाकर गंदी गंदी गालिया दी और लातो घूसों से उसकी पिटाई की|वही बीच बचाव करने वाले ऑर्केस्ट्रा सिंगर की भी पिटाई की गई |इतना ही नही बार मालिक ने मनप्रीत से कहा कि पुलिस में शिकायत की तो भी हमारा बाल भी बांका नहीं हो सकता, पुलिस हमारे खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी| इस घटना के तुरंत बाद १०० नंबर डायल कर के पुलिस को पूरी जानकारी देने के बाद भी कोई मदद नहीं मिलने का आरोप मनप्रीत ने लगया है|इस संदर्भ में पीड़ित मनप्रीत कौर ने ACP और महिला आयोग से शिकायत करके न्याय की मांग की है |
वहीं स्थानीय कोलसेवाड़ी पुलिस ने बार मैनेजर रियाज,मालिक चंद्रहास, श्रीधर, नवीन के खिलाफ मारपीट ३२३, १५१ के तहत मामला दर्ज कर २४ घंटे लॉकअप में रखा था | स्थानीय लोगों के मुताबिक कहा जाए तो रंगीला बार देर रात तक खुला रहता है,पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहता है|मारपीट को लेकर यह बार हमेशा से विवादों में रहता है|