‘फ्रेंडशिप डे’ को किया कलंकित

hindmata mirror
0

कल्याण(सी.वी.निर्मल): नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार करने वाले दो युवकों पर डोंबिवली पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है |
डोंबिवली शहर में दोस्ती दिवस पर मित्रता की आड़ में एक नाबालिक लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करनेवाले दो युवकों के खिलाफ डोंबिवली पुलिस ने धारा ३७६ के तहत बलात्कार करने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है |पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के खंबालपाड़ा निवासी प्रतीक विलास शेलार(२२) व छेड़ा रोड निवासी भूषण राजेश केदार(१८) ने आपस में एक साजिश रची, वह दोनों मित्रता दिवस पर रात को ८.१५ बजे के करीब १६ वर्षीय नाबालिक लड़की के पास आए और उन्होंने मित्रता के नाम पर बालिका को साथ घूमने के लिए आने को विवश किया| बालिका उनकी बातों में आ गयी और वह उन दोनों के साथ जाने को तैयार हो गई| दोनों युवकों ने बालिका को बहकाकर एक सुनसान जगह पर खाली पड़े घर में लेकर गए और वहां पर उन्होंने बालिका को मारने की धमकी देते हुए उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे वही छोड़ दिया| डरी हुई पीड़ित बालिका ने दोनों बलात्कारी प्रतीक और भूषण के खिलाफ डोंबिवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई| उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured