अपराधियों पर जारी है सिंघम का सितम

hindmata mirror
0

किलो इफ्रेडिन पावडर के साथ युवक को प्रदीप शर्मा ने किया गिरफ्तार
ठाणे(दिनेश वर्मा ): ठाणे पुलिस की हफ्ता वसूली निरोधी दस्ते ने मादक पदार्थ इफ्रेडिन पावडर की बिक्री करने वाले नवी मुंबई निवासी युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अविल रॉबर्ट मोथेरो के पास से पुलिस ने 4 किलो इफ्रेडिन पावडर जब्त किया है. जब्त पावडर की बाजार में 1 करोड़ कीमत बतायी गई है. डीसीपी दीपक देवराज के मुताबिक उक्त पावडर को नौजवान युवक युवतियों द्वारा रेव पार्टी में उपयोग किया जाना था. पुलिस को संदेह है कि उक्त अवैध धंधे में अविल मोथेरो के साथ और कुछ लोग भी शामिल है. पुलिस अविल से पूछताछ कर उससे जुड़े लोगो का सुराग पाने में लगी है. मोथेरो ने इफ्रेडिन पावडर को चेन्नई से बिक्री के लिए लाया था. ठाणे पुलिस की हफ्ता वसूली निरोधी दस्ते के सीनियर पीआई प्रदीप शर्मा को मुंब्रा के कौसा में एक युवक द्वारा इफ्रेडिन पावडर की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी. मिली सूचना पर सहायक आयुक्त एन टी कदम के मार्गदर्शन में सीनियर पीआई प्रदीप शर्मा, पीआई राजकुमार कोथमीरे, संजय शिंदे पीएसआई विलास कुटे और बाबर की टीम ने जाल बिछाया था. पुलिस टीम ने अविल मोथेरो को धर दबोचा. तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 4 किलो इफ्रेडिन पावडर जब्त किया. मोथेरो के खिलाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured