अब तक १०५ लोगों पर मानखुर्द ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
३ शराबी चालक हुए गिरफ्तार
मुंबई( राहुल तिवारी):मानखुर्द क्षेत्र में आज सुबह से मानखुर्द ट्रैफिक के पुलिस अधिकारी सतीश गायकवाड़ ने चारों तरफ नाकाबंदी लगा रखी है । वहीं सुबह से गायकवाड़ की टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के उपर शिकंजा कसा है । हिंदमाता मिरर के संवाददाता जब इस कार्रवाई का जायजा लेने पहुंचे तो पता चला कि ट्रैफिक विभाग के कुछ अधिकारी सुबह दस बजे से मानखुर्द लिंक रोड पर नाका बंदी लगा रखे है। १०५ लोगों पर कार्रवाई की गई है ,जिसमें से ३ लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत उनको हिरासत में लिया गया है।