गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

hindmata mirror
0

                नववर्ष की पार्टी के लिए कर रहा था इंतजाम

ठाणे (दिनेश वर्मा ) : वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अम्लीय पदार्थ विरोधी पथक, क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार व उनकी टीम नववर्ष की पूर्व संध्या के निमित्त आयोजित किए गए पार्टियों में अम्लीय पदार्थ के खरीद फरोख्त के संदर्भ में ३१ दिसंबर की शाम सक्रिय गस्त पर गए थे, जहां उन्हें जानकारी मिली कि ठाणे पोखरण रोड परिसर में बेथनी हॉस्पीटल के पास एक एक्टिवा चालक गांजा विक्री के लिए लेकर आया है| वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार ने जब उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी की तो उसके पास से ३ लाख रुपए मुल्य का ९.७०० किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ| यह मामला चितलसर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस कानून की धारा ८ (क), २०(ब) के तहत दर्ज किया गया है| आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर उससे इस अम्लीय पदार्थ की तस्करी और उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है|
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured