उल्हासनगर(हितेश भगतानी): बिना टिकट यात्री को पकड़ने के चक्कर में मध्य रेलवे के कल्याण कोर्ट बैच की टीम में कार्यरत टिकट निरीक्षक अरुण गायकवाड़ की शुक्रवार की सुबह कसारा व खरडी स्टेशनों के बीच उमरमाली स्टेशन की पटरी के पास गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार टीसी अरुण गायकवाड़ ने शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे कल्याण स्टेशन से मुंबई से लखनऊ के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में सवार हुए और टिकट जांच करते हुए वह कसारा स्टेशन तक गए. वापसी में उन्होंने कसारा से मुंबई लोकल पकड़ी. कसारा से उन्होंने टिकट जांच शुरू की व कसारा व खर्डी के बीच उमरमाली स्टेशन के सिग्नल पर जैसे ही ट्रेन रुकी, तो पकड़ा गया एक बिना टिकट यात्री भागने लगा. टीसी गायकवाड़ उसे पकड़ने की कोशिश में पटरी की गिट्टियों के पास जोरदार तरीके से गिर गए. कुछ रेल कर्मचारी उन्हें उपचार के लिए शहापुर स्थित उप जिला सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले टीसी गायकवाड़ का निधन हो गया. पुलिस ने फिलहाल अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया है. टिकट चेकिंग विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ टीसी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विभाग ने पिछले कुछ वर्षों से टीसियों पर टार्गेट तय किया और टार्गेट को पूरा करने के चक्कर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
क्यों हुई घटना ?
टिकट चेकिंग विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ टीसी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विभाग ने पिछले कुछ वर्षों से टीसियों पर टार्गेट तय किया और टार्गेट को पूरा करने के चक्कर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.