उल्हासनगर(हितेश भगतानी): अमूल इंडिया कंपनी की एजेंसी दिलाने का लालच दिखाकर ३ लाख रुपए की ठगी करने की घटना विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में घटी है।
उल्हासनगर -४ के कुर्ला कैंप में,कालीमाता मंदिर के पास अतुल जगन्नाथ डोलस रहते हैं। कुछ महीने पहले, डोलस से राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन पर संपर्क किया था और स्वयं को अमूल इंडिया कंपनी का कर्मचारी बता रहा था। उस समय, उसने बताया था कि यदि वह अमूल इंडिया की एजेंसी चाहते हैं तो उससे संपर्क करें । जब राजेशकुमार ने एजेंसी प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की, तो उसने एक्सिस बैंक में ३ लाख रुपए भरने के लिए कहा, राशि का भुगतान करने के कई दिनों बाद भी एजेंसी नहीं मिली तो अतुल ने राजेश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जब अतुल ने कंपनी में पूछताछ की, तो बताया गया कि यहां राजकुमार नाम का कोई व्यक्ति काम नहीं करता है।
इस मामले में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में राजेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।