- स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग, बिजली विभाग और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने मारा छापा
- 100 करोड़ का मिलावटी गुटखा जब्त, 500 बाल मजदूर भी फैक्टियों में काम करते पाए गए
- 400 से 500 करोड़ रूपए के टैक्स चोरी का मामला भी आया सामने, टीम ने टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज किए जब्त
- मुख्यमंत्री कमलनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने की कार्रवाई
भोपाल. स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग, बिजली विभाग और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन नामी गुटखा कंपनियों पर छापा मारा है. टीम ने राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल की फैक्ट्री पर ये छापेमारी की है. इन कारखानों में 100 करोड से अधिक की मिलावटी सामग्री, गुटखा बनाने की मशीनें जब्त की गई हैं। साथ ही 500 से ज्यादा बाल मजदूर भी काम करते पाए गए हैं। छापे की कार्रवाई शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे शुरू हुई. तीनों कंपनियों की गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री पर रेड डाला गया. इस दौरान गुटखे में मिलावट के साथ, बाल श्रम और टैक्स चोरी भी पकड़ी गयी.
ईओडब्ल्यू की टीम ने देश की नामी गुटखा कंपनियों- राजश्री, विमल और ब्लैक लेबल की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान इनके कारखानों में बाल श्रम और करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गयी. तीनों कंपनियों के यहां पड़े छापे में 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला. साथ ही गुटखे में भारी मात्रा में मिलावट भी पाई गयी. शुरुआती अनुमान के अनुसार 400 से 500 करोड़ रूपए के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. मौके पर जो मशीनें लगाई गई हैं उनसे कई गुना ज्यादा उत्पादन फैक्ट्रियों में किया जा रहा था. कारखानों में अनुमान से ज्यादा बिजली की भी खपत की जा रही थी. मौके पर बिजली कंपनी इसका आकलन कर रही हैं.
