इसकी जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सुबह-सुबह कार्रवाई करने हेतु जाल बिछाया, जहां मौके पर 2 घरों से अमूल और नंदिनी नामक दूध के पैकेट में मिलावट सहित मौके से 271 लीटर दूध और मिलावट के सामान भी बरामद किए गए है। इस संबंध में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी अकबर पठान के अनुसार अंधेरी पूर्व सहारगॉव के इलाके में यूनिट 8 द्वारा कार्यवाई के दौरान 2 घरों से करीब 271 लीटर दूषित दूध के पैकेट बरामद किए गए है जिसकी कीमत करीब साढ़े 10 हजार है। जहां अच्छा दूध का पैकेट लेकर उसमें दूषित पानी मिलाकर बढ़े बढ़े होटल्स और रेस्टोरेंट में बेचते थे। कार्रवाई के दौरान 2 आरोपियों के अलावा 2 घरों से दूध में मिलावट के सामान के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें आगे की जांच की जा रही है।
पैकेट के दूध में दूषित पानी मिलाकर बेचने वाला गैंग अरेस्ट, 271 लीटर दूध और मिलावट के सामान बरामद
March 07, 2020
0
इसकी जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सुबह-सुबह कार्रवाई करने हेतु जाल बिछाया, जहां मौके पर 2 घरों से अमूल और नंदिनी नामक दूध के पैकेट में मिलावट सहित मौके से 271 लीटर दूध और मिलावट के सामान भी बरामद किए गए है। इस संबंध में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी अकबर पठान के अनुसार अंधेरी पूर्व सहारगॉव के इलाके में यूनिट 8 द्वारा कार्यवाई के दौरान 2 घरों से करीब 271 लीटर दूषित दूध के पैकेट बरामद किए गए है जिसकी कीमत करीब साढ़े 10 हजार है। जहां अच्छा दूध का पैकेट लेकर उसमें दूषित पानी मिलाकर बढ़े बढ़े होटल्स और रेस्टोरेंट में बेचते थे। कार्रवाई के दौरान 2 आरोपियों के अलावा 2 घरों से दूध में मिलावट के सामान के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें आगे की जांच की जा रही है।
Tags