नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई का बोझ कम करने के लिए कर्मचारियों को खुशखबर दी हैं। महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों का वेतन हर 6 माह में बढ़ाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया हैं। इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा। इस सेक्टर में लगभग तीन करोड़ कर्मचारी हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा एक आधार तय किया हैं। जो महंगाई सूचकांक से महंगाई भत्ता जुड़ा होगा। 17 फरवरी को मुख्य श्रम और रोजगार सलाहकार बी. एन. नंदा के अगुवाई में समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को मंजूरी दी है थीं। जिसमे इंडस्ट्रियल सेक्टर के कर्मचारियों को शामिल किया गया था। इसके लिए वर्ष 2016 को आधार वर्ष बनाया गया था।