कल्याण डोंबिवली मनपा मुख्यालय में आयुक्त ने किया मुआयना,ऑफिस के समय होने के बावजूद कर्मचारी नदारद

hindmata mirror
0
कल्याण ..

(मिथिलेश गुप्ता ) -कल्याण डोंबिवली मनपा के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने आज अचानक मनपा मुख्यालय का मुआयना किया इस दौरान अनेक अधिकारी और कर्मचारी अपने कुर्सी पर नही मिले ।
राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए पाच दिन का सप्ताह करने के बाद काम का समय बढ़ाया गया था लेकिन कर्मचारी हरदिन देरी से आने के कारण काम नही होने की शिकायत आयुक्त तक पहुची थी । इसलिए आज सुबह आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने मनपा में आते ही सभी दफ्तरों में जाकर देखा । काम समय होने के बावजूद अनेक अधिकारी कर्मचारी दफ्तर से नदारद थे । इन लेट लतीफ अधिकारी कर्मचारियों पर आयुक्त क्या करेंगे ? यह देखना होगा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured