जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...

hindmata mirror
0




मुंबई - वृद्ध महिला पटरियों से होते हुए जा रही थी। इसी दौरान वह मालगाड़ी के नीचे आ गई । लेकिन गनीमत ये रही कि महिला को कछ नहीं हुआ और वह स्वस्थ है। इस घटना ने एक बार फिर इस कहावत को चिरतार्थ किया है- जाको राखे साइंया, मार सके न कोई। दरसल जब वृद्ध महिला पटरियां क्रास कर रह थी उसी वक्त प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी चलने को शुरू हुई। इस पर वृद्ध महिला घबरा गई। लिहाजा लोगों ने उन्हें पटरियों के बीच सीधे लेट जाने की सलाह दी। इससे वृद्ध महिला की जान बच गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured