(सरिता शर्मा)-मुंबई वडाला टीटी टर्मिनस पुलिस स्टेशन में एक महिला ने चैन स्नैचिंग का मामला दर्ज कराया है।
घटना मंगलवार रात 8:30 के दौरान घटी। जब 52 वर्षीय हेमा नागराज अपनी दो बेटियों के साथ स्कूटी पर बैठकर घर का कुछ समान लेने मार्किट के लिए निकली थी।
जीटीबी नगर मोनोरेल स्टेशन के नीचे कोकरी आगार मार्केट में खरीदारी कर महिला जब घर के लिए निकल रही थी के तभी दो बाइक सवार हेमा के गले से चैन खिंचकर फरार हो जाते है।
हेमा के मुताबिक उन्होंने गले मे दो सोने की चैन पेहनी थी जिसे चोर उनके गले से खींचकर फरार हुए है। हेमा ने वडाला टीटी टर्मिनस मे चैन सनेचिंग का मामला दर्ज कराया हैं। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की तलाश जारी हैं।