नमस्ते इंडिया

hindmata mirror
0



1- सुप्रीम कोर्ट में लंबित और कई महत्वपूर्ण याचिकाओं को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्य न्यायाधीश ने होली की सात दिनों की छुट्टी के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए एक अवकाशकालीन पीठ गठित करने का निर्णय लिया है। ==================== 2- संसद में आज भी दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। लोकसभय़ा अध्यक्ष ओम बिरला सदन ने खुद को कार्यवाही से अलग रखा और वो लोकसभा नहीं पहुंचे। इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोनावायरल को लेकर बड़ा बयान दिया। बकौल हर्षवर्धन, अबतक देश में 29 मामलों की पुष्टि हुई है। ====================== 3- सचिन बंसल की पत्नी प्रिया ने उनके खिलाफ कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त कारी बसवनगौड़ा ने इसकी पुष्टि की है। प्रिया बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसकी शादी पर 50 लाख रुपये खर्च किए और इसके अलावा बंसल को 11 लाख रुपये भी दिए। ======================== 4- आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द। भारत को सीधे फाइनल में मिली एंट्री। मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनते देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। इस मैच पर भी बारिश का साया है। ========================= 5- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब छह करोड़ अंशधारकों को लगा बड़ा झटका। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को उनकी भविष्य निधि यानी पीएफ पर 8.65 फीसदी के बजाय अब 8.5 प्रतशित ही ब्याज देगा। ब्याज दरों में 0.15 फीसदी कटौती की गई है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured