उल्हासनगर के म्हराल गांव में रहनेवाले 150 मजदूूूर पैदल ही विट्ठलवाड़ी व सेंट्रल पुलिस की हद पार करते हुए उत्तर प्रदेश की जा रहे थे जिन्हें कैम्प -1 धोबीघाट परिसर से उल्हासनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोरोना महामारी के दरम्यान एहतियात के तौर पर हिरासत में लिए गए कई लोगो ने मास्क भी नही लगाया हुआ था।
इस बारे में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने जानकरी देते बताया कि इन मजदुरो को लॉक डाउन के कारण काम धंधा बन्द हो गया था, भोजन नही मिलने के कारण पैदल ही उत्तर पर्दश की तरफ निकल गये थे हमने थयरासिंह दरबार के सेवा धारियों संपर्क कर इन मजदूरों की भोजन व्यवस्था करा कर वापस म्हराल गाँव इनके घर सकुशल भेज दिया है