ठाणे मनपा की सीमा में कुल मरीजो की संख्या 226 हुई, 17 नए मरीज

hindmata mirror
0
 दिनेश वर्मा 
ठाणे. ठाणे शहर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को शहर में 17 नए मरीज बढ़े हैं. इस प्रकार ठाणे मनपा की सीमा में कुल मरीजो की संख्या 226 हुई है. जबकि अभी तक कोरोना संक्रमित 8 मरीज की मौत हुई है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे और ठीक हुए 33 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में शहर के कोविड अस्पतालों में 185 लोगो का इलाज चल रहा है. मनपा प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना कर रही हैं. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. आज भी 10 से 15 फीसदी ऐसे लोग है जो इसका पालन नहीं कर रहे है. जिसके चलते संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को 17 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि अब तक इस बीमारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक 80 वर्षीय डॉक्टर का समावेश है.

इसके अलावा कोरोना किसन नगर जैसे घनी बस्ती तक पहुंचा है जोकि खतरनाक माना जा रहा है. यहां पर अवैध इमारतों का जाल है और एक इमारत से दूसरी इमारत सटा हुआ है. मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शहर में प्रभाग समिति के अंतर्गत संक्रमित मरीजों की संख्या माजीवाड़ा -मानपाडा में 22, वर्तकनगर में 23, लोकमान्य नगर- सावरकर नगर में 30, नौपाडा – कोपरी में 24, उथलसर में 30, वागले इस्टेट के अंतर्गत 24, कलवा के अंतर्गत 28, मुंब्रा के अंतर्गत 41 तथा दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत 4 है.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured