उल्हासनगर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उल्हासनगर मनपा ने मनपा क्षेत्र में कोविड 19 टेस्ट के लिए कोविड विस्क नाम से बने स्वाब स्वॅप कलेक्शन कियोस्क प्रारंभ किए हैं. उल्हासनगर मनपा की स्थायी समिति के सभापति राजेश वधारिया ने बताया कि एक कियोस्क शहर के कैम्प क्रमांक 3 स्थित सरकारी सेंट्रल अस्पताल में और दूसरा उल्हासनगर नंबर 5 परिसर स्थित स्वामी टेउराम धर्मशाला में स्थापित किया गया है.
इस पद्धति से डॉक्टर को उक्त केबिन में सुरक्षित रहते हुए अपना कार्य कर सकेंगे यानि केबिन से टेस्ट के लिए स्वॅप सैम्पल लिए जाएंगे. सभापति वधारिया ने कहा कि 43 हजार रुपए की लागत से बने इस कियोस्क के लगने से लोगों को कोरोना की जांच करवाने में आसानी होगी. सभापति वधारिया ने बताया कि मनपा की महापौर लीलाबाई आशान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, उप महापौर भगवान भालेराव आदि की उपस्थिति में उक्त कियोस्क का लोकार्पण किया गया.