मुंबई. मुंबई में विगत 5 दिनों में तीन गुना कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई. बुधवार को भी मुंबई में 232 नये मरीज मिले हैं. 10 लोगों की मौत भी हो गई. कोरोना से मृतकों की संख्या 161 हो गई है. मुंबई में कुल मरीजों का आंकड़ा 3683 हो गया है. मुंबई में भर्ती कुल मरीजों में से बुधवार तक 102 मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ भी हो चुके हैं.
17 अप्रैल से 21अप्रैल के बीच मुंबई के 9 वार्डों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. एफ उत्तर वार्ड सबसे आगे रहा जिसमें माटुंगा, सायन, और वडाला का इलाका आता है. 17 को यहां सिर्फ 79 मरीज थे, लेकिन 21तक 161 मरीज की बढ़ोत्तरी के साथ यहां कुल 228 मरीज हो गए. ई वार्ड के अंतर्गत भायखला, मदनपुरा, अग्रीपाडा, डॉकयार्ड रोड़ आता है यहां 194 से 155 मरीजों की बढ़ोत्तरी के साथ कुल संख्या 349 हो गई. एल वार्ड में साकीनाका, चांदीवली, असल्फा कुर्ला का इलाका आता है यहां 115 मरीज थे. 125 मरीज बढ़ कर कुल संख्या 240 हो गई. जी दक्षिण वार्ड प्रभादेवी, वर्ली क्षेत्र है और कोरोना का सबसे हाँटस्पाट था वहां भी 98 मरीज बढ़ कर 487 हो गए हैं. एफ दक्षिण परेल 119, के पश्चिम अंधेरी, जोगेश्वरी, वर्सोवा यहां भी 100 मरीज बढ़े यहां कुल 223 मरीज हो गए हैं. जी उत्तर धारावी, माहिम, दादर में 109 मरीज बढ़े यहां कुल मरीजों की संख्या 251 पर पहुंच गई है. डी वार्ड में 207, ए वार्ड में 118, एच पूर्व वार्ड बांद्रा पूर्व 154, के पूर्व वार्ड अंधेरी जुहू 181, एम पश्चिम चेंबूर, तिलक नगर 104, मरीज हो गए हैं. मुंबई के 24 वार्ड में से 9 वार्ड ही ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 100 से नीचे है. 15 वार्डों में मरीजों का आंकड़ा 100 से उपर चला गया है.