उल्हासनगर. (सुरेश चौहान ) लॉक डाउन के कारण अंग्रेजी शराब की दुकाने बंद होने की वजह से नशे के आदी लोग हाथभट्टी की शराब पीने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं, इसकी मांग बढ़ने की जानकारी है. वहीं उल्हासनगर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार कि देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारते हुए मानेरा गांव से तकरीबन 700 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में मानेरा गांव आता है. हाथभट्टी की शराब गांव के एकांत वाले स्थान पर बनाई जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से अपराध पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के अनुसार विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में मानेरा गांव आता है. हाथभट्टी की शराब गांव के एकांत वाले स्थान पर बनाई जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से अपराध पुलिस को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.
कानून की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मुख्य आरोपी राजेश चोलेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे हैं. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनोहर पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक विशाखा झेंडे, उदय पलांडे, सुरेंद्र पवार व अन्य पुलिस कर्मियों ने यह कार्रवाई की है. अवैध शराब 20 टायर के ट्यूब भी भरी थी.