अंबरनाथ। अंबरनाथ पश्चिम नवरे पार्क निवासी एवं मुंबई के एक अस्पताल में नर्स का कार्य करने वाली एक महिला का स्वेब टेस्ट कोरोना पॉजिटीव आया है। उसके परिवार के सदस्यों को क्वारनटाईन करके उनका भी स्वेब टेस्टींग के लिया भेजा जाएगा। ऐसी जानकारी हमें मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने दी है। ये पूछे जाने पर की क्या इस प्रचारिका नर्स के केस को अंबरनाथ में गिना जाएगा इसका खुलासा करते हुए उन्होंने हमें बताया कि नर्स अंबरनाथ के नवरे पार्क में रहती है लेकिन गत एक महिने से वह शहर में आयी ही नहीं वह भाभा अस्पताल में कार्य करती है और वहीं मुंबई में रहती है। संक्रमित नर्स को उपचार हेतु मुंबई के कस्तुरबा अस्पताल में रखा गया है। अंबरनाथ में केवल एक ही कोरोना का रोगी है जोकि न्यू कॉलोनी के एक इमारत में पाया गया है। उसका उपचार ठाणे के सीविल अस्पताल में चल रहा है। इस रोगी की पत्नी और तीन बच्चों के कोरोना जांच की रिपोर्ट एक दो दिन में आने की संभावना है। ऐसा मुख्याधकिारी ने बतायी है। इस दरम्यान अंबरनाथ के कुछ पत्रकारों को भी कोरोना स्वेब टेस्टींग की गई है। सांसद श्रीकांत शिंदे ने एक लैब की सहायता से ये जांच कराई है। अंबरनाथ में 6 कोरोना के मरीज अब तक मिले हैं जिसमें से एक की मौत हो गई, तीन ठीक हुए हैं दो का उपचार चल रहा है।